Admission Procedure
प्रवेश व विद्यालय उपस्थिति संबंधी नियम-
1. विद्यार्थी के अभिभावक द्वारा प्रवेश आवेदन प्राप्त विद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर उसे निम्नलिखित आवश्यक पत्रजात सहित प्रवेश समिति/कक्षाध्यापक के प्रस्तुत किया जाएगा |
I. पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र |
II. दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ छायाचित्र |
III. गत कक्षा की अंकतालिका की छायाप्रति |
IV. गत विद्यालय के स्थानंतरण प्रमाणपत्र (टी.सी.) मूल रूप में |
V. विद्यार्थी के आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति |
2. कक्षा 6,911 में विद्यार्थी को मौखिक व लिखित परीक्षा के आधार पर उसकी योग्यता अनुसार प्रवेश दिया जाएगा |
3. प्रवेश के समय विद्यार्थी को यह घोषणा करना होगा कि वे विद्यालय में नियमित रूप से निर्धारित गणवेश मेंउपस्थित होकर विद्यालय के नियमों, अनुशासन का पालन करते हुए शैक्षिक गतिविधियों व पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में भाग लेंगे |
4. विद्यार्थी के विद्यालय में प्रवेश लेने का पूर्ण अधिकार प्रधानाचार्य का है | विद्यार्थी से पूर्ण रूप से संतुष्ट व आश्वस्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा |
5. विद्यार्थी के अभिभावक का माह में एक बार विद्यालय में आकर शिक्षकों से संपर्क करके उसकी शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी लेना व सूचित किये जाने पर शिक्षक-अभिभावक मीटिंग में भाग लेना अनिवार्य होगा |
6. विद्यार्थी की विद्यालय में प्रत्येक शैक्षिक कार्यदिवस में समय से उपस्थिति अनिवार्य है | अस्वस्थता या अन्य किसी दशा में अनुपस्थित रहने पर लिखित प्रार्थनापत्र देना होगा |
7.अप्रैल व अक्टूबर माह में प्रथम तीन अनुपस्थित रहने या निर्धारित समय पर विद्यालय शुल्क जमा न करने पर विद्यार्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा |
8. एक ही कक्षा में दो बार उतीर्ण होने पर विद्यार्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा |
9. विद्यार्थी द्वारा विद्यालय नियमों व अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है | विद्यार्थी द्वारागैर अनुशासित व विद्यालय नियमों से विपरीत आचरण करने पर विद्यार्थी का नाम पृथक कर दिया जाएगा |
10. विद्यालय खुलने के दिनों कक्षा 6,7,8,9 व 11 में 90% तथा कक्षा 10 व 12 में 75% उपस्थिति अनिवार्य है | इससे कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी को गृह परीक्षा व बोर्ड परीक्षा में भाग लेने से रोक दिया जाएगा |